नई भूमिका में प्रोफेसर पी.के सिंह

गाजियाबाद के कवि, लेखक, कहानीकार प्रोफेसर पी.के सिंह को उत्तर प्रदेश स्वाभिमान ट्रस्ट के केंद्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने संगठन के मुख्य समाचार पत्र सर्वजन समाचार में साहित्य संपादक के पद पर मनोनीत किया है श्री पी के सिंह वरिष्ठ साहित्यकार होने के साथ-साथ एक संघर्षशील जुझारू समाजसेवी भी हैं अपने जोशीले और तीखे भाषण शैली के कारण जनता को मिनटों में अपना मुरीद बना लेते हैं